Team India should not pick Jasprit Bumrah for 2nd Test Match, Says Gautam Gambhir|वनइंडिया हिंदी

2021-02-07 59

Former India batsman Gautam Gambhir believes premier pacer Jasprit Bumrah should not be picked in the playing XI for the upcoming second Test against England. Bumrah, who recently recovered from an abdominal strain suffered in Australia, is playing his first Test match in India. He is part of the playing XI in the ongoing first Test against England at the MA Chidambaram Stadium in Chennai.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 578 रनों का पहाड़ खड़ा किया है। इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज़ संघर्ष करते नज़र आये। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है की शायद टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह को दूसरा मैच ना खिलाये।

#GautamGambhir #sportnews